चौराहों का सौंदर्यीकरण कराने के लिए डिजाइन तैयार करने के निर्देश
विकास प्राधिकरण की बैठक में आयुक्त ने दिए निर्देश
बांदा, के एस दुबे । चित्रकूटधाम मंडलायुक्त दिनेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को नवाब टैंक और दीनदयाल पुरम कालोनी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कहा कि अवैध प्लाटिंग में लोग प्लाट न खरीदें, वरना आने वाले समय में वह खुद ही जिम्मेदार होंगे। इसके पूर्व जिलाधिकारी ने विकास प्राधिकरण की बैठक के दौरान कहा कि शहर के सभी प्रमुख चैराहों के सौन्दर्यीकरण की डिजाइन तैयार कराकर सौन्दर्यीकरण का कार्य 31 मार्च तक प्रारम्भ कराया जाए। शहर की सड़कों के चैड़ीकरण के लिए कार्ययोजना तैयार करें और रोड चैकड़ीकरण में जो बाधाए हों, उन्हें तत्काल दूर कराया जाए।
![]() |
नवाब टैंक का निरीक्षण करते आयुक्त दिनेश कुमार सिंह |
आयुक्त चित्रकूटधाम मंडल ने यह निर्देश विकास प्राधिकरण की बैठक में दिए। बताया कि पौधरोपण के लिए 50 लाख रुपए की धनराशि भी स्वीकृत हो गई है। आयुक्त ने कहा कि शहर के सभी स्कूलों में खेल-कूद की गतिविधियां संचालित हों। प्राधिकरण की बैठक में खेल-कूद व सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए 30 लाख रूपये की धनरााशि स्वीकृत किये जाने की सहमति प्रदान की। आयुक्त ने निर्देश दिये कि शहर में 300 वर्ग मीटर एरिया से अधिक के जो भी भवन है उनमें अनिवार्य रूप से रेन वाटर हारवेस्टिंग की व्यवस्था कराई जाए। जिन भवनों में रेन वाटर हारवेस्टिंग की व्यवस्था नही है उन भवन स्वामियों को उपरोक्त व्यवस्था कराने के लिए नोटिस दी जाए। आयुक्त ने कहा कि शहर में अवैध प्लाटिंग को रोका जाए। लोंगो को इस बात के लिए जागरूक किया जाए कि वह अवैध प्लाटिंग में प्लाट न खरीदें अन्यथा वह इसके लिए व्यक्तिगत जिम्मेदार होंगे। आयुक्त ने निर्देश दिये कि शहर में माल तथा 5 स्टार होटल बनाने के लिए बडे़ उद्यमियों से सम्पर्क किया जाए। उन्होंने कहा कि बांदा को पर्यटन के केन्द्र के रूप में विकसित किया जाए। श्री सिंह ने कहा कि बांदा विकास प्राधिकरण का फेसबुक पर पेज बनाया जाए तथा उसमें प्राधिकरण के नियमों की जानकारी दी जाए। आयुक्त ने दीनदयाल पुुरम योजना तथा तुलसी आवास योजना में विकास के कार्य प्राथमिकता पर पूर्ण करानेे के निर्देश दिये जिससे अवशेष प्लाटों का आवंटन हो सके। उन्होंने बैठक के उपरान्त नवाब टैंक, तथा दीनदयाल पुरम कालोनी का निरीक्षण किया।
![]() |
विकास प्राधिकरण अधिकारियों के साथ बैठक करते आयुक्त |
जिलाधिकारी आनन्द कुुमार ंिसंह ने बैठक में बताया कि विकास प्राधिकरण के भवन का कार्य शीघ्र प्रारम्भ कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि भवन का डीपीआर बन चुका है। श्री सिंह ने कहा कि जल संरक्षण पर ध्यान देने के लिए रेन वाटर हारवेस्टिंग की समीक्षा की जाएगी। अध्यक्ष नगर पालिका मोहन साहू ने बैठक में सुझाव दिया कि शहर में बडे़ भवनों में रेन वाटर हारवेस्टिंग की व्यवस्था कराई जाए। बैठक में वर्ष 2021-22 के बजट की स्वीकृति प्रदान की गई। उप जिलाधिकारी सदर व सचिव विकास प्राधिकरण सुधीर कुमार, अधिशाषी अभियंता तथा प्राधिकरण से संबंधित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment