बांदा, के एस दुबे । समाजवादी पार्टी नेता व पूर्व सीबीआई अधिकारी अनिल यादव ने बबेरू विधानसभा क्षेत्र स्थित गांव में जाकर मृतक बच्ची के परिजनों से बातचीत की और उन्हें सांत्वना दी। सपा नेता ने कहा कि मृतक परिजनों की हर संभव मदद की जाएगी। सपा नेता ने यह भी कहा कि भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त होकर
![]() |
मृतक बालिका के परिजनों से बातचीत करते सपा नेता अनिल यादव |
रह गई है। अपराधियों का दुस्साहस लगातार बढ़ता जा रहा है। सपा नेता ने मृतक बालिका के परिवारीजनों से कहा कि हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी। इस दौरान सपा नेता अनिल यादव के साथ संजय यादव पूर्व जिला सचिव, उमेश यादव पूर्व जिला सचिव, रहीस खान पूर्व विधानसभा अध्यक्ष युवजन सभा, राकेश यादव, अशोक कुमार, रविकरन सिंह, गोरेलाल प्रजापति, रमाकांत शुक्ला व अमित सिंह आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment