रोजगार देने की जगह प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी
फतेहपुर, शमशाद खान । कांग्रेस पार्टी नौकरी संवाद अभियान के जरिए बरोजगार युवाओं से संवाद की मुहिम शुरू करेगी। जिसके तहत युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता जनपद के सभी ब्लाकों स्थित गांव-गांव जाकर युवाओं से संवाद करेंगे और फार्म भरवाकर व मिसकॉल के जरिए मुहिम से जोड़ेंगे। उक्त बातें युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कनिष्क पाण्डेय ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कही।
गुरुवार को बुलेट चैराहा स्थित जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में जनपद दौरे पर आये युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कनिष्क पाण्डेय ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि प्रदेश में लगातार सरकारी उपक्रम बन्द हुए हैं। जिससे प्रदेश के युवाओं अपने रोजगार के लिये अन्य प्रांतों में जाने को मजबूर है केंद्र व प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के कारण बड़ी संख्या में युवा बेरोजगार हो गए हैं वर्तमान में प्रदेश में साढ़े छह करोड़ युवा बेरोजगार हैं
![]() |
पत्रकारों से बातचीत करते युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कनिष्क पाण्डेय। |
जिसकी वजह से युवाओं में हताशा है। प्रदेश महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी के निर्देशों के अनुसार कांग्रेस पार्टी यूपी के युवाओं से नौकरी संवाद अभियान के जरिये गांव-गांव जाकर उनसे संवाद करेगी और बेरोजगारी फार्म भरवाकर व मिस कॉल के माध्यम से उन्हें जोड़कर उनकी आवाज उठाने का काम करेगी। उन्होंने बताया कि पिछले तीस वर्षो में प्रदेश में एक हजार से अधिक सरकारी उपक्रम बन्द हुए हैं। जिससे लोग बेरोजगार हुए हैं पिछले एक वर्ष में प्रदेश की बेरोजगारी दर दोगुनी हुई है। बढ़ती हुई बेरोजगारी से प्रदेश व देश का युवा हताश व परेशान है। उन्होंने बताया कि एक लाख से अधिक युवा नौकरी में चयन की प्रतीक्षा में है जबकि करोड़ों बेरोजगार हैं उन्होंने युवाओं से संगठित होकर फार्म भरकर व मिसकॉल के माध्यम से मुहिम में जुड़ने का आह्वान किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष बबलू कालिया, मनीष पटेल आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment