सविता समाज ने ज्ञापन सौंपकर प्रतिमा लगाये जाने की उठायी मांग
फतेहपुर, शमशाद खान । शहर के ताम्बेश्वर मंदिर के समीप नगर पालिका परिषद द्वारा बनवाये गये चैराहे को कर्पूरी ठाकुर चैराहे का नाम देकर जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा स्थापित करायी गयी थी जिसका कुछ लोगों ने विरोध दर्ज कराया था और रातो-रात यह प्रतिमा अराजकतत्वों द्वारा गायब कर दी गयी थी। यह मामला काफी दिनों तक चर्चा में रहा और ठण्डे बस्ते में चला गया। एक बार फिर यह मामला गर्मा गया है। सविता समाज के लोगों ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन अपर उप जिलाधिकारी को सौंपकर प्रतिमा पुनः स्थापित कराये जाने के साथ ही दोषीजनों पर दण्डात्मक कार्रवाई किये जाने की मांग की है।
![]() |
ज्ञापन देने जाते सविता समाज के लोग। |
बुधवार को सविता समाज के अध्यक्ष शंकरलाल सविता के नेतृत्व में कई सामाजिक संगठनों के लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन अपर उपजिलाधिकारी को सौंपते हुए बताया कि तांबेश्वर मंदिर के पास स्थित चैराहे को समाजिक संगठन के अनुरोध पर नगर पालिका द्वारा चैराहे का नाम जननायक कर्पुरी ठाकुर के नाम से किया गया था। पिछले वर्ष स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की प्रतिमा स्थापना उक्त चैराहे पर की गई थी। जिसका उद्घाटन होने के पहली रात को कुछ दूषित मानसिकता रखने वाले असामाजिक तत्वों द्वारा विरोध करने के चलते उस मूर्ति को अनावरण के पहले ही रातों-रात गायब करा दिया गया था। जो आज तक गायब है। जिसको लेकर संगठन के लोगों ने कई बार प्रशासन से शिकायत भी की परंतु बार-बार केवल आश्वासन दिया गया। मांग करते किया कि जिला प्रशासन के माध्यम से उक्त प्रकरण की निष्पक्ष जांच करा कर उक्त स्थान पर गायब की गई प्रतिमा को पुनः स्थापित करवाया जाए तथा दोषीजनों पर दंडात्मक कार्रवाई भी की जाए। जिससे बढ़ते हुए जनाक्रोश को रोका जा सके। अन्यथा आने वाले समय में पूरे ओबीसी समाज के लोग रोड पर उतर कर धरना, प्रदर्शन व आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। इस मौके पर डॉ अमित पाल, बाबूराम, फूल सिंह लोधी, पवन सविता, संतलाल फौजी, दिलीप पाल, कामता प्रसाद, रजोल सेन, मनोज सविता, हरीश गौतम, बाबूराम गौतम, जगमोहन सविता, कमल बाबू आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment