कानपुर नगर, हरिओम गुप्ता - उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर एसोसिएशन तथा माध्यमिक शिक्षक संघ पांडेय गुट के पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त शिक्षा निदेशक कानपुर मंडल केके गुप्ता से भेंट की गयी। इस दौरान हुई वार्ता में जिला विधालय निरीक्षक द्वारा जनपद कानपुर नगर के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विधालयों के शिक्षको तथा कर्मचारियों को समय से वेतन भुगतान सम्बन्धी चर्चा की गयी।
संगठन के सदस्यों द्वारा कहा गया कि शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को 2019-20 का बोनस अनुदान होने के बाद भी अभी तक वितरित नही हुआ, एनपीएस की कटौती की फीडिंग दो साल बीतने पर भी नही की गयी और जीपीएफ की कटौती एवं एनपीएस की कटौती सम्बन्धी चालान का नंबर न दिए जाने सहित समस्याओं का निस्तारण न
कर संगठन पदाधिकारियों की उपेक्षा किए जाने की भी शिकायत की साथ ही वेतन समय से न मिलने की उच्च स्तरीय जांच कराये जाने की मांग की। इसके साथ ही माध्यमिक शिक्षणेत्तर एसोसिएशन द्वारा आगामी 7 मार्च से जिला विधालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना, क्रमिक अनशन किए जाने की भी बात दोहराई। इस दौरान संयुक्त शिक्षा निदेषक द्वारा सगठन को आश्वस्त किया गया कि इसकी जांच कराई जयेगी और सभी को समय से वेतन दिया जाना भी विभाग की जिम्मेदारी है। उन्होने प्रकरण की जांच उप शिक्षा निदेशक कानपुर मंडल को सौंप दी। संगठन द्वारा शामिल सदस्यों में संतोष तिवारी, भगवत प्रसाद जोशी, शिशिर अस्थाना, शैलेंद्र द्विवेदी, रमेश चंद्र पांडेय, राहुल मिश्र, आशुतोष मोर आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment