मालखाना और शस्त्रों की साफ-सफाई पर आईजी दौड़ाई नजर
भोजनालय के निरीक्षण में एसपी ने चखा भोजन
बांदा, के एस दुबे । आईजी चित्रकूटधाम परिक्षेत्र के. सत्यनारायण ने बबेरू कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय व परिसर की साफ-सफाई का जायजा लिया। अभिलेखों का अवलोकन किया और उनका बेहतर तरीके से रखरखाव करने के निर्देश दिए। विवेचनाओं की जानकारी ली गई और थाने में नियुक्त कर्मचारियों के कार्यों की समीक्षा की गई। मालखाना और शस्त्रों की साफ-सफाई भी आईजी ने देखी।
सोमवार को आईजी ने बबेरू कोतवाली का निरीक्ष्ण किया। निरीक्षण दौरान मालखाना एवं शस्त्रों की साफ-सफाई का जायजा लिया। थाना कार्यालय में उपलब्ध अभिलेखों के अवलोकन कियारू। प्रभारी निरीक्षक बबेरू निर्देशित
![]() |
बबेरू कोतवाली का निरीक्षण करते आईजी के. सत्यनारायण व अन्य |
किया कि सभी अभिलेखों में विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी टिप्पणीयों का अंकन करें। निरीक्षण के दौरान आईजी की नजर थाना परिसर में खड़े वाहनों पर पड़ी तो उन्होंने परिसर को खाली कराने का निर्देश दिए। इसके साथ ही वाहनों का निस्तारण कराए जाने की बात कही। थाना परिसर में निर्माणाधीन कार्याे पर नजर दौडाई और निर्माण कार्य गुणवत्तायुक्त रहने की बात कही। थाना परिसर की साफ-सफाई पर आईजी ने संतोष जाहिर किया। महिला हेल्प डेस्क का जायजा लेते हुए नियुक्त महिला आरक्षियों को निर्देशित किया कि थाने में आने वाले महिला संबंधी अपराधों को शालीनता से निस्तारित करें। इसके बाद आईजी ने भोजनालय को चेक किया। आईजी के निरीक्षण में मौजूद एसपी ने स्वयं खाना खाकर खाने की गुणवत्ता को देखा।
No comments:
Post a Comment