अवैध निर्माण कार्य को रूकवाये जाने की मांग
अपनी जमीन में करवा रहे निर्माण कार्य- आनन्द
फतेहपुर, शमशाद खान । थरियांव थाना क्षेत्र के आंबापुर गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित जमीन पर पूर्व विधायक द्वारा अवैध कब्जा किये जाने का आरोप मढ़ते हुए पीड़ित ने जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपा। जिसमें हो रहे निर्माण कार्य को तत्काल रूकवाये जाने की गुहार लगायी गयी है। उधर पूर्व विधायक आनन्द प्रकाश लोधी ने कहा कि वह अपनी जमीन में निर्माण कार्य करा रहे हैं। आरोप लगाना जांच का विषय है। जिला प्रशासन चाहे तो इसकी जांच करा ले।
![]() |
राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित जमीन पर चल रहे निर्माण कार्य का दृश्य। |
शहर के अरबपुर मुहल्ला निवासी सालेहा बेगम पत्नी इश्तियाक अहमद ने जिलाधिकारी को दिये गये शिकायती पत्र में बताया कि उनकी भूमिधरी जमीन आंबापुर के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित है। जिसकी गाटा संख्या 303 व 304 है। उसने बैनामे के जरिये इसे क्रय किया था। इसी नम्बर पर पूर्व विधायक आनन्द प्रकाश लोधी ने भी कुछ भाग का बैनामा करवाया था। भूमि से सम्बन्धित बटवारे का मुकदमा उप जिलाधिकारी के यहां विचाराधीन है। उक्त प्रकरण में नियत तिथि 05 फरवरी 2021 थी। जिसमें यथा स्थिति का आदेश पारित है लेकिन नियत तिथि पर एसडीएम के प्रशासनिक कार्य में व्यस्त होने के कारण अदालत नहीं आये और अग्रिम तिथि तक यथा स्थिति का प्रार्थना पत्र अदालत में है। पूर्व विधायक दबंग व माफिया किस्म के व्यक्ति हैं। दबंगई के बल पर जमीन पर कब्जा कर निर्माण कार्य करा रहे हैं। पीड़िता ने जिलाधिकारी से तत्काल आदेश पारित करते हुए निर्माण कार्य को रूकवाये जाने की गुहार लगायी है। इस मामले पर जब पूर्व विधायक आनन्द प्रकाश लोधी से बात की गयी तो उनका कहना रहा कि वह अपनी भूमि पर निर्माण कार्य करवा रहे हैं। इसका बैनामा उन्होने 1991 में कराया था। आरोप लगाना जांच का विषय है। यदि जिला प्रशासन चाहे तो भूमि की जांच करवा सकता है।
No comments:
Post a Comment