डीएम-एसपी ने घटनास्थल का बारीकी से किया निरीक्षण
थानाध्यक्ष को जल्द से जल्द खुलासे के दिये निर्देश
फतेहपुर, शमशाद खान । असोथर थाना क्षेत्र के गांव सरवल जंगल से ग्रामीणों की सूचना पुलिस ने एक अज्ञात महिला का सिर कटा हत्यायुक्त शव बरामद किया है। शव मिलने से जहां क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। वहीं घटना की सूचना पाकर जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, क्षेत्राधिकारी थरियांव व एसओजी टीम सहित फारेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। एसपी ने घटना का खुलासा करने के लिए कई टीमें गठित की। वहीं थानाध्यक्ष को जल्द से जल्द महिला की पहचान कराने व धड़ से गायब सिर को ढूढ़ने के साथ-साथ जल्द से जल्द खुलासा करने के निर्देश दिये। वहीं पुलिस
![]() |
घटनास्थल का निरीक्षण करतीं डीएम व एसपी। |
ने आस-पास के लोगों से पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। उधर हत्यायुक्त महिला का शव मिलने से ग्रामीणों के बीच जहां दहशत का महौल व्याप्त है। वहीं ग्रामीणों के बीच तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है और कुछ लोग दबी जुबान में यह कहते हुए सुने गये कि महिला की हत्या कर सिर धड़ से अलग कर कहीं और फेंक दिया तथा धड़ को जंगल में लाकर छिपा दिया। उधर पुलिस के लिए यह बड़ी चुनौती है। जबकि पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने कार्यभार संभालते हुए कई घटनाओं का खुलासा भी किया। उनके इस कड़े रूख से अपराधियों के बीच हड़कंप मचा है।
No comments:
Post a Comment