फतेहपुर, शमशाद खान । फतेहपुर विकास मंच ने स्व0 रजोले पुत्र वीरपाल ग्राम मुस्तफापुर की पत्नी शकुन्तला को सदर विधायक विक्रम सिंह से मिलाया। विधायक से मिलकर दुखी शकुन्तला ने अपने पति के सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने की दुखद सूचना बतायी। वैकेंसू लीडर्स स्व0 रजोले की पत्नी शकुन्तला ने सदर विधायक को बताया कि पति सातमील के पास सड़क पर पैदल चले आ रहे थे जिनको अचानक पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दिया। जिससे उनकी दुर्घटना में मृत्यु हो गयी। पति मजदूरी करके पूरे परिवार का भरण पोषण करते थे। अब हम लोग बेसहारा हो
![]() |
बेसहारा महिला को आर्थिक मदद देते सदर विधायक विक्रम सिंह। |
गये हैं। महिला ने बताया कि दो बच्चे हैं और वह वर्तमान में गर्भवती भी है। सदर विधायक ने दुर्घटना में गम्भीर शोक करते हुये गर्भवती, श्रमिक, दुखी, बेसहरा शकुन्तला को आश्वस्थ किया कि वह पूरे परिवार के साथ सदैव खडे़ हैं। उन्होने अपने वेतन से 5000 रूपये (पाँच हजार रूपये) की चेक अनुकम्पा राशि दी। इस मौके पर टीम मंच के डाॅ0 देवेन्द्र श्रीवास्तव, अभिषेक शुक्ला, शिवानी राजपूत, सोनू तिवारी, करन चैधरी, दद्दू मिश्रा, बलकेश, शिवम, राजा सिंह, रणधीर सिंह, राहुल, हेमन्त, अखण्ड समेत आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment