संकल्प इण्डेन गैस एजेंसी ने आयोजित किया कार्यक्रम
बांदा, के एस दुबे । संत तुलसी पब्लिक स्कूल इंदिरा नगर में कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों को संकल्प इण्डेन गैस एजेंसी की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें घर में अचानक लगी आग से बचाव के तरीके बताए गए। इसके बाद जमुना प्रसाद ने आये हुए इण्डेन गैस एजेन्सी के सभी सदस्यों का परिचय कराया। आशीष मौर्या, शशांक गुप्ता ने ग्रीन एण्ड क्लीन एनर्जी के बारे में बच्चों को महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए 1906 हेल्पलाइन नंबर पर काल करने के लिये बताया कि गैस लीकेज के दौरान आग लग जाए तो उसे बुझाते हुए तुरन्त काल कर सहायता मांगनी चाहिए। साथ ही
![]() |
कार्यक्रम में जानकारी देते गैस एजेंसी के सदस्य |
आशीष ने एक प्रयोग दिखाकर बताया कि अग्निशामक से आग को कैसे बुझाकर स्वयं को एवं अन्य को सुरक्षित रखा जा सकता है। कार्यक्रम के अन्त में संत कुमार गुप्ता ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। साथ ही बच्चों को सेव एनर्जी फार फ्यूचर के लिए प्रेरित किया। डा0 जगदीश चंसौरिया ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा शुभ संस्कृति किड्स जोन की प्रधानाचार्या अनु सिंह ने धन्यवाद देते हुए बच्चों एवं शिक्षिकाओं को सावधानीपूर्वक कार्य करने के लिये प्रेरित किया।
No comments:
Post a Comment