प्रभारी निरीक्षक राठ की कारगुजारी से परेशान सभासद
सभासद के साथ की मारपीट, कई किमी नंगे पैर दौड़ाने का आरोप
बांदा, के एस दुबे । हमीरपुर जिले के नगर पालिका परिषद राठ से निर्वाचित सभासद को प्रभारी निरीक्षक द्वारा मारपीट के साथ प्रताडित किया गया। कई किलोमीटर नंगे पैर दौड़ाया गया। अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नही हुई। सभासद ने सोमवार को पुलिस महानिरीक्षक को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही किये जाने की मांग की हैं
![]() |
आईजी कार्यालय में ज्ञापन सौंपते पीड़ित सभासद व अन्य |
डीआईजी को दिये गये पत्र में सभासद शिशुपाल यादव ने बताया कि वह वह नगर पालिका राठ का सभासद है। वर्तमान समय में गलन भरी सर्दी में असहाय एवं निर्बल वर्ग के लोगों की व्यवस्था के लिये नगर पालिका परिषद राठ के अलावों का परीक्षण लुधियातपुरा मोहल्ले में किया जा रहा था। तभी राठ प्रभारी निरीक्षक केके पाण्डेय द्वारा हमराहियों केसाथ दुव्र्यवहार व मारपीट कर रूपये छीने की घटना कारित की गई। जबकि सभासद शिशुपाल के विरूद्ध थाना राठ में एक भी मुकदमा पंजीकृत नही है लेकिन जाति विशेष का होने के कारण अज्ञात दबाव के चलते प्रभारी निरीक्षक द्वारा बीते 27 जनवरी को मारपीट करते हुये नंगे पैर राठ थाना से तीन किलोमीटर पैदल दौडाया गया। सभासद के साथ आये अन्य सहयोगी सभासदों ने डीआईजी से मामले की जांच कराकर दोषी प्रभारी निरीक्षक का स्थानान्तरण किये जाने की मांग की है। इस दौरन मनीष सोनी, ब्रजेन्द्र, अंजना, गुलसफा, राम देवी, कमरूद्दीन, अजीम आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment