समाचार आमजा भारत
कोंच(जालौन) भारतीय किसान यूनियन की प्रत्येक माह की 10 तारीख को होने वाली मासिक पंचायत बुधवार को नवीन कृषि मंडी में गोविंद सिंह पटेल गोरा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।आयोजित पंचायत में उपस्थित क्षेत्रीय किसानों ने अपनी अपनी समस्यायें सामने रखते हुए उन समस्याओं के निराकरण की मांग रखी जिसको लेकर भाकियू पदाधिकारियों ने शीघ्र ही जिम्मेवार अधिकारियों से मिलकर समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन किसानों को दिया।सामने आयीं समस्याओं में कोंच-जालौन मार्ग पर ग्राम पचीपुरा के समीप जर्जर सड़क व कोंच-उरई मार्ग पर
दोनों साइड हुई खायी को दुरुस्त कराने,किसान सम्मान निधि से वंचित किसानों को उक्त योजना का लाभ दिलाने,कृषि कार्य के चलते 22 घंटे विधुत आपूर्ति मिलने,ग्राम परैथा सहित अधिकांश ग्रामों में नीचे की ओर झूलती बिधुत लाइन दुरुस्त कराने सहित अन्य कई प्रमुख समस्यायें शामिल रहीं।वहीं कृषि बिलों की वापसी व एमएसपी पर कानून बनाने की मांग को लेकर इन दिनों चल रहे देशव्यापी किसान आंदोलन में भाग लेने के लिये पंचायत में चर्चा की गयी।इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष केदारनाथ निरंजन,तहसील अध्यक्ष चतुर सिंह पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष डॉ पीडी निरंजन आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment