पीडब्लूडी राज्यमंत्री समेत सांसद, विधायक ने बिलगांव में किया भूमिपूजन
जनता इंटर कालेज खुरहंड में प्रयोगशाला एवं शिक्षण कक्ष का हुआ लोकार्पण
बांदा, के एस दुबे । शनिवार को सदर विधानसभा के ग्राम खुरहण्ड व बिलगांव में राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय और बांदा-चित्रकूट सांसद आरके सिंह पटेल व सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इसके साथ ही बिलगांव में विद्युत सब स्टेशन के लिए भूमिपूजन भी किया गया। इसमें पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष बालमुकुंद शुक्ला भी मौजूद रहे।
![]() |
जनता इंटर कालेज खुरहंड में संयुक्त रूप से फीता काटते सांसद आरके सिंह पटेल व विधायक सदर प्रकाश द्विवेदी |
महुआ ब्लाक के अन्तर्गत बिलगांव अजीतपारा में राज्य योजना के अन्तर्गत बांदा-बिसण्डा मार्ग एवं बिसण्डा-ओरन पहाड़ी 50 किमी मार्ग का चैड़ीकरण कराए जाने का कार्य 90 करोड़ रुपए और बिलगांव में विद्युत सब स्टेशन स्थापित किए जाने के लिए तीन करोड़ रुपए स्वीकृत हो चुका है। इनका निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए पीडब्लूडी राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, बांदा-चित्रकूट सांसद आरके पटेल व सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के अलावा पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष बालमुकंुद शुक्ला ने भूमिपूजन किया। बता दें कि सदर विधायक द्वारा इस मार्ग को पहले ही शासन द्वारा राजकीय राजमार्ग घोषित कराया जा चुका है। विधायक ने बताया कि इन मार्गो के चैडीकरण एवं सुदृढीकरण होने से क्षेत्रवासियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।
![]() |
पीडब्लूडी राज्यमंत्री चंद्रिका उपाध्याय के साथ सांसद आरके पटेल व सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी व बालमुकुंद शुक्ला बिलगांव में भूमिपूजन करते हुए। |
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बालमुकुंद शुक्ला ने कहा कि बिलगांव में विद्युत सब स्टेशन के निर्माण होने के आस पास के ग्रामों को विद्युत फाल्टो एवं कटौती से निजात मिल सकेगी। साथ ही बिजली संबंधी तमाम समस्याओं का हमेशा के लिए समाधान हो जाएगा। लोकार्पण के क्रम मंे सांसद व सदर विधायक द्वारा जनता इण्टर कालेज खुरहण्ड में सांसद निधि द्वारा प्रयोगशाला एवं शिक्षण कक्ष का लोकार्पण किया गया। खुरहण्ड स्टेशन के पास बांदा-प्रयागराज मार्ग में विधायक निधि द्वारा नवनिर्मित यात्री प्रतीक्षालय का लोकार्पण कर क्षेत्र की जनता को समर्पित किया गया। विधायक द्वारा बताया गया कि इस यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण एक माडल प्रतीक्षालय के रूप में किया गया है। इसमंे यात्रियों के बैठने के स्थान के साथ-साथ शौचालय एवं शीतल जल के लिये वाटर कूलर की भी व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा रामकेश निषाद, संतोष गुप्ता, पुरूषोत्तम पाण्डेय, जगराम सिंह, शक्तिप्रताप तोमर, रजत सेठ, रंजीत सिंह, रामकृष्ण शुक्ला, बीके सिंह, अनुरूद्ध त्रिपाठी, राजर्षि शुक्ला, रोहित तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment