फ्रंट लाइन वर्करों का 11, 12 व 18 फरवरी को होगा टीकाकरण
फतेहपुर, शमशाद खान । कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत जनपद में कोविड पोर्टल पर अपलोड डाटा के अनुसार हेल्थ वर्करों को कोविड-19 टीकाकरण से प्रतिरक्षित किया गया है इसके अलावा फ्रंट लाइन वर्करों को भी टीकाकरण का अभियान जारी है। जनपद में कोविड 19 टीकाकरण अभियान सफल होने के साथ ही लक्ष्य के अनुरूप सुचारू रूप से चल रहा है। उक्त बातें मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ जीके माहेश्वरी ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही।
सोमवार को तुलाब अली का पुरवा स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारो से बातचीत करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ जीके माहेश्वरी ने बताया कि जनपद से कोविड पोर्टल पर 9706 हेल्थ केयर वर्कर का डाटा अपलोड किया गया था जिसके सापेक्ष 8021 हेल्थ केयर वर्कस को कोविड-19 टीकाकरण से प्रतिरक्षित किया गया है जो कि लक्ष्य का 87.34 प्रतिशत है। 9706 हेल्थ केयर वर्करों में 527 नाम में डुप्लीकेट होने के कारण उन्हें हटाया गया है। बचे हुए
![]() |
पत्रकारों से बातचीत करते सीएमओ डा0 जीके माहेश्वरी। |
1158 हेल्थ केयर वर्करों को 15 फरवरी से चलाए जाने वाले मॉप-अप राउन्ड में प्रतिरक्षित किये जायेगें। कोविड के टीकों के रूप में जनपद में 21360 डोज कोविड शील्ड वैक्सीन प्राप्त हुयी थी जिसमें से 10690 डोज वैक्सीन जनपद के स्वास्थ् इकाइयों को वैक्सिनेशन के लिये वितिरित किया गया है। बाकी की 10670 डोज वैक्सीन जिला मुख्यालय पर सुरक्षित बची है जिसे दूसरे चरण में हेल्थ केयर वर्कर के दूसरी खुरॉक में लगाया जायेगा। इसी तरह स्वास्थ्य इकाइयों की 10690 डोज भेजी गई वैक्सीन में से 8990 डोज वैक्सीन लगाए जाने के बाद बची हुई 1700 डोज मॉप-अप राउन्ड में प्रयोग की जायेगी। उन्होंने बताया कि जनपद में 6777 फ्रंट लाइन वर्कर पंजीकृत है जिसमें 5260 मिनिस्ट्री ऑफ होम के, 849 राजस्व के, 649 अर्बन, रक्षा के 11, श्रम विभाग 2, रेलवे के छह सदस्य शामिल है। फ्रंट लाइन वर्कर में 10 प्रतिशत यानी 750 लाभार्थियों को 05 फरवरी को प्रतिरक्षित किया जाना था किन्ही कारणवश 537 लाभार्थियों को प्रतिरक्षित किया जा सका। शेष बचे फ्रंट लाइन वर्कर को अभियान चलाकर 11, 12 व 18 फरवरी को प्रतिरक्षित किया जायेगा। इसके अलावा शेष बचे हुए फ्रट लाइन वर्करों को प्रतिरक्षित करने के लिये कोविड शील्ड के स्थान पर को-वैक्सीन दी जायेगी। शासन द्वारा जनपद को 5320 डोज वैक्सीन भेजी गई है। उन्होंने बताया कि जनपद में शासन के निर्देशों के अनुसार कोविड टीकारण अभियान बेहद सफलता के साथ ही आशा के अनुरूप व लक्ष्य को पूर्ण करता हुआ है। उन्होंने बताया कि फ्रंट लाइन वर्करों के टीकारण के बाद शासन के निर्देशों के अनुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी। इस मौके पर एसीएमओ डॉ एमपी जौहरी, समेत स्वास्थ्य विभाग व कोविड टीकारण से जुड़े कर्मी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment