सात बकाएदारों का बिजली कनेक्शन काटा गया
बांदा, के एस दुबे । पंचायत भवन करतल में बिजली वितरण उपखंड नरैनी द्वारा बिजली बिल समायोजन कैंप का आयोजन किया गया। इसमें बिजली बिल बकाएदारों से 56 हजार की वसूली की गई। सात बकाएदारों के बिल आ न होने के कारण विद्युत कनेक्शन विच्छेदित किए गए।
![]() |
वसूली कैंप में मौजूद बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी |
करतल पंचायत भवन में आयोजित कैंप में बिजली बिल बकाएदारों द्वारा लगभग 56 हजार की वसूली की गई। सात बकाएदारों के बिल अदा न होने के कारण बिजली कनेक्शन काट दिए गए। इस कैम्प में रविशंकर गुप्ता, विद्युत वितरण उपखण्ड नरैनी, धर्मेन्द्र कुमार, प्रमोद कुमार क्षेत्रीय लाइनमैन, अनिल कुमार (स्थानीय मीटर रीडर) के साथ-साथ सभी संविदा लाइन मैन उपस्थित रहे। इस कैंप के दौरान उपभोक्ताओं द्वारा लो वोल्टेज एवं गलत बिलों की शिकायतें छाई रहीं, इस संबंध में रविशंकर गुप्ता (उप खण्डाधिकारी ) ने जल्द ही लो वोल्टेज की समस्या दूर करने का आश्वासन दिया तथा गलत बिलों का संशोधन भी किया।
No comments:
Post a Comment