बालू खदान में जेसीबी से बनाए गए गड्ढे के टीले फसकने से चार किशोर दबे
एक की मौत तीन को मामूली चोटे।
ओरन/बांदा, के0एस0दुबे / आशु शिवहरे - बदौसा थाना अंतर्गत भदावल निवासी नत्थू प्रसाद 16 पुत्र रामदास साहू अपने परिवारिक भाई एवं दोस्त राकेश 16 पुत्र संतराम साहू, गोरे 15 पुत्र रामचरित साहू, दीपू 13 पुत्र लक्कू साहू, महेश 16 पुत्र मूलचंद यादव के साथ चाचा संतराम को प्रधानमंत्री आवास के तहत आई कॉलोनी के लिए बोरी लेकर उपरोक्त बच्चों के साथ सुबह लगभग 9:00 बजे गांव के पास बागै नदी भदावल बालू खदान के अमराई घाट बालू लेने गए थे,कि घाट के किनारे मौजूद ठेकेदारों के लोगों द्वारा बच्चों को दौड़ाने पर चारों बच्चे डर कर नदी के किनारे ठेकेदारों द्वारा को जेसीबी से खोदे गए गड्ढे पर छुप कर बैठ गए, अचानक टीला धसने से चारों बच्चे दब गए नजदीक खेतों पर काम कर रहे किसानों ने आनन-फानन में टीले में दबे चारों बच्चों को बाहर
निकाल बच्चों के परिजनों को सूचना दी, नत्थू की हालत ज्यादा खराब होने पर गांव के प्राइवेट वाहन से आनन-फानन में जिला अस्पताल बांदा ले गए, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को देखते ही मृत घोषित किया। परिजन बालक को लेकर घर वापस आ रहे थे कि बांदा रोड ओरन के पास बदौसा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मौजूद परिजनों के साथ पोस्टमार्टम हेतु बांदा ले गए, पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में ही पंचनामा की कार्रवाई किया। ज्ञात हो कि मृतक किशोर नत्थू गांधी राजकीय इंटर कॉलेज ओरन में कक्षा 10 का छात्र था। इकलौता पुत्र था। मां सोना सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है।
निकाल बच्चों के परिजनों को सूचना दी, नत्थू की हालत ज्यादा खराब होने पर गांव के प्राइवेट वाहन से आनन-फानन में जिला अस्पताल बांदा ले गए, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को देखते ही मृत घोषित किया। परिजन बालक को लेकर घर वापस आ रहे थे कि बांदा रोड ओरन के पास बदौसा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मौजूद परिजनों के साथ पोस्टमार्टम हेतु बांदा ले गए, पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में ही पंचनामा की कार्रवाई किया। ज्ञात हो कि मृतक किशोर नत्थू गांधी राजकीय इंटर कॉलेज ओरन में कक्षा 10 का छात्र था। इकलौता पुत्र था। मां सोना सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है।
No comments:
Post a Comment