मौदहा (हमीरपुर) हरीशंकर गुप्ता - कस्बे के तहसील सभागार में संपन्न हुए जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह ने की ।जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में सभी मामलों की 135 शिकायतें आईं जिनमें कुल 13 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया । जिसमें निस्तारित किए जाने वाली अधिकांश शिकायतें राजस्व विभाग और पूर्ति विभाग से सम्बंधित थीं।
इसी क्रम में सम्पन्न हुए समाधान दिवस पर मौदहा तहसील के अधिवक्ता संघ ने जिलाधिकारी के समक्ष मांग रखी कि मौदहा तहसील में नायब तहसीलदार और न्यायिक अधिकारी भेजे जाएं और भी मांगे ज्ञापन के माध्यम से अधिवक्ता संघ की तरफ से रखी गई। तो वहीं मौदहा विकासखंड के सायर गांव के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के समक्ष उपस्थित होते हुए बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत आवंटित शौचालयों में से 73 लोगों के शौचालयों की दूसरी किस्त की धनराशि गमन की गई है जिस पर ग्रामीणों ने बताया कि 73 शौचालयों की दूसरी किस्त की
धनराशि ₹438000 प्रधान व स्वछग्रही नरेंद्र विश्वकर्मा ने मिलजुल कर आवंटित धनराशि का गमन किया है जिससे 73 लोगों के शौचालयों की दूसरी किस्त आज तक लोगों को प्राप्त नहीं हुई है जिस पर ग्रामीणों ने उक्त प्रकरण की जांच करा कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। तहसील समाधान दिवस में शिकायतों में वृद्धि होते हुए एक शिकायत विद्युत विभाग चिचोली पुरवा के कुछ प्रार्थी ने जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए बताया कि सभी प्रार्थी गण कस्बा मौदहा के वार्ड नंबर 19 सिचौली पुरवा के निवासी हैं । उन्होंने बताया कि रश्मि पेट्रोल पंप के पीछे मंदिर वाली रास्ता में विद्युत पोल ना होने के कारण ना जाने कितने विद्युत कनेक्शन के केबल लटकती रहती हैं जिनमें आए दिन साधन निकलने व टूटने पर जान का खतरा बना रहता है। इस प्रकार से संपन्न हुए संपूर्ण समाधान दिवस में 135 शिकायतें आई जिनमें 13 शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर निस्तारित किया।
No comments:
Post a Comment