शहर के फुटपाथ पर फैले अतिक्रमण को लेकर जताई नाराजगी
फतेहपुर, शमशाद खान । अखिल भारत हिन्दू महासभा जिला इकाई की मासिक बैठक में शहर के फुटपाथ पर फैले अतिक्रमण को लेकर नाराजगी का इजहार किया गया। वक्ताओं ने कहा कि आखिर किसके इशारे पर फुटपाथ पर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है। निर्णय लिया गया कि अमावस्या को लेकर दस फरवरी को कार्यकर्ता ट्रेन द्वारा संगम स्नान के लिए जायेंगे।
![]() |
बैठक को सम्बोधित करते प्रदेश महामंत्री मनोज त्रिवेदी। |
मासिक बैठक की अध्यक्षता प्रदेश महामंत्री मनोज त्रिवेदी ने की। बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री त्रिवेदी ने कहा कि शहर की व्यस्ततम आईटीआई रोड, बिन्दकी बस स्टाप, पथरकटा चैराहा आदि अनेक सड़कों के फुटपाथ पर दुकानदार अपना कब्जा जमाये हैं। जिससे आवागमन बाधित होता है। आईटीआई रोड के फुटपाथ की दुकानों में अराजकतत्वों का जमावड़ा रहता है। आखिर नगर पालिका परिषद मौन क्यों हैं। किसके इशारे पर यह दुकानें लग रही हैं। बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि 11 फरवरी को अमावस्या को लेकर दस फरवरी को संगठन के कार्यकर्ता ट्रेन द्वारा संगम स्नान के लिए रवाना होंगे। बैठक में जिला प्रवक्ता स्वामी राम आसरे आर्य, करन सिंह पटेल, स्वामी गया प्रसाद, शिवपूजन, रजऊ पाण्डेय, मूलचन्द्र गुप्ता, बाबू तिवारी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment