समिति ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को भेजा पांच सूत्रीय ज्ञापन
फतेहपुर, शमशाद खान । जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ विभाग द्वारा उपेक्षा का दंश झेल रहे डा0 भीमराव अम्बेडकर शिक्षा सदन की समिति के पदाधिकारियों ने सोमवार को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को पांच सूत्रीय ज्ञापन भेजकर विद्यालय हेतु तत्काल बजट दिलाकर जीर्णोद्धार कराये जाने की मांग की है।
डा0 भीमराव अम्बेडकर शिक्षा सदन मौर्य नगर आबूनगर के प्रबन्धक आरपी मौर्य एडवोकेट की अगुवई में समिति के लोगों ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को सम्बोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन अपर उपजिलाधिकारी को सौंपकर बताया कि विगत चालीस वर्षों में समाज कल्याण विभाग द्वारा विद्यालय का जीर्णोद्धार नहीं कराया गया। जिससे विद्यालय की हालत अत्यंत जर्जर हो गयी है। डा0 अम्बेडकर के नाम से विद्यालय होने के कारण हरिजन विद्यालय समझकर कोई विधायक या सांसद निधि से भी सहयोग नहीं किया गया। समिति ने मांग किया कि अधीनस्थ समाज कल्याण
![]() |
एएसडीएम को ज्ञापन सौंपते समिति के पदाधिकारी। |
विभाग हेतु भवन व साज-सज्जा, फर्नीचर, शौचालय एवं विद्युत हेतु बजट तत्काल दिलाया जाये, विद्य़ालय भवन निर्माण समाज कल्याण विभाग से कराया जाये, जिले की सांसद एवं क्षेत्रीय विधायक निधि से सहायता दिलवायी जाये, बच्चों के लिए सरकारी सुविधा जैसे विद्युत, शौचालय, रसोई गैस आदि जिला स्तर से दिलायी जाये, शिक्षकों के खाली तीन पदों पर भर्ती के लिए आदेश दिलाया जाये या सीधे शिक्षक भेजे जायें। इस मौके पर ओम प्रकाश पाल, मनोज कुमार बाजपेयी, राजेन्द्र प्रसाद, गुरू प्रसाद, हेमन्त कुमार, राज कुमार मौर्य, रेखा देवी, वीरेन्द्र, प्रेमचन्द्र, गुलाब सिंह, मो0 फैसल, रज्जन लाल, कालीचरण, संतोष निषाद, प्रकाश चन्द्र पटेल आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment