सपा नेता पूर्व सीबीआई अधिकारी ने मिलवाए पहलवानों के हाथ
बांदा, के एस दुबे । बबेरू विधानसभा क्षेत्र के मरका में विशाल दंगल का आयोजन किया गया। इसमें नामी-गिरामी पहलवानों ने अपने दांवपेंच दिखाए। वरिष्ठ सपा नेता और पूर्व सीबीआई अधिकारी अनिल यादव ने दंगल स्थल पर पहुंचकर पहलवानों के हाथ मिलवाए, विजयी पहलवान को साइकिल ईनाम के रूप में दी गई।
![]() |
दंगल में पहलवानों के हाथ मिलवाते सपा नेता अनिल यादव |
मकर संक्रांति के पर्व पर दंगल का आयोजन किया गया था। इसमें पूर्व सीबीआई अधिकारी और वरिष्ठ सपा नेता अनिल यादव ने दंगल स्थल पर पहुंचकर सैफई व चित्रकूट के पहलवानों का हाथ मिलाकर कुश्ती शुरू कराई। दंगल कमेटी को सहयोग राशि दी। विजयी पहलवान को इनाम के रूप में एक साइकिल का पुरस्कार दिया। प्रमुख कुश्तियों में सूरज मर्का सतीश गोरखपुर रही, जिसमे सूरज मर्का विजयी रहे। गोलू मरका महेंद्र रायबरेली से विजयी रहे। अंतिम कुश्ती राजेश पहलवान मरका और प्रदीप फिरोजाबाद के बीच गदा में हुई। महिला पहलवानों में रोशनी ज्योति और प्रतीक्षा ने अच्छे दांव दिखाए। हनुमान दंगल कमेटी के अध्यक्ष प्रभाकर तिवारी मेला प्रभारी विनोद तिवारी और कमेंट्री में शिवाकांत तिवारी, मुलायम सिंह, सुमन आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment