मौदहा (हमीरपुर ), हरिशंकर गुप्ता - क्षेत्र के गांव नायक पुरवा निवासी महिला के प्रसव के दौरान की गई अवैध वसूली के संबंध में मौदहा के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनिल सचान से की शिकायत वही आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग बताते चलें कि तहसील क्षेत्र के ग्राम नायक पुरवा इचौली में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात ए एन एम व आशा के द्वारा की गई अवैध वसूली की शिकायत पीड़ित परमात्मादीन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मौदहा के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनिल सचान मौदहा से करते हुए बताया है कि उसकी पत्नी अंकिता का प्रसव
7 / 01/2021 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नायक पुरवा इचौली में हुआ था जिस पर उसकी पत्नी को पुत्र की प्राप्ति हुई प्रसव कराने से पहले ही वहां पर कार्यरत ए एन एम सावित्री धुरिया व आशा बहू ने तय किया था कि बेटा पैदा होने पर 3000 बेटी पैदा होगी तो 1000 देना पड़ेगा लेकिन पत्नी की हालत बिगड़ते देख उसने शर्त मंजूर कर लिया और कर्ज लेकर बयाना के तौर पर 500 सावित्री धुरिया को दे दिया। पीड़ित ने ए एन म और आशा के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। वही अधीक्षक डॉ अनिल सचान ने बताया कि उन्हें वीडियो प्राप्त हुवा है व शिकायत । सम्बन्धित के खिलाफ कार्य वही की जाएगी।
No comments:
Post a Comment