बांदा, के एस दुबे । देश के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण को आगे बढ़ाते हुए स्वास्थ्य केंद्र तिंदवारी में दूसरे दिन भी स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों, डाक्टर, आशा कार्यकर्ती, आंगनवाड़ी कार्यकर्ती को टीका लगाया गया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा0 अखिलेश सिंह व प्रशासनिक अधिकारी डा0 विजय प्रताप सिंह तथा चिकित्सा अधिकारी डा0 सतीश सिंह की उपस्थिति में स्वास्थ्य केंद्र के नेत्र परीक्षण अधिकारी शोभित गुप्ता को टीका लगाया
![]() |
टीका लगातीं स्वास्थ्य कर्मी |
गया। टीका लगवाने के बाद आधा घंटा आब्जरवेशन रूम में रुके रहे। श्री गुप्ता ने समस्त कर्मचारियों से अपील की है कि वह डरें नहीं। स्वास्थ्य केंद्र में दो टीकाकरण कक्ष बनाए गए हैं। दोनों में टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। स्वास्थ्य केंद्र के वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन रामबाबू सिंह कोरोना टीका लगवाने के बाद बहुत खुश हैं। वह कहते हैं कि हमें भारत में बनी वैक्सीन पर पूरा विश्वास है। उन्होंने सभी कर्मचारियों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की है।
No comments:
Post a Comment