धाता, फतेहपुर, शमशाद खान । धाता पेयजल समूह योजना के मुख्य पंप की मोटर जल जाने से कस्बा सहित कई गांवो की जलापूर्ती बाधित है। केवल एक छोटी मोटर के सहारे चल रहे पंप से करीब बीस हजार लोगो को पानी की आपूर्ति नही हो पा रही है। यंहा पर पांच माह पूर्व दो बडे बोर कराएं गए है, परंतु उनमे आज तक पंप नही डाले जाने से इतनी बडी अवादी के लोगो को शद्धु पीने का पानी नही नसीब हो रहा है। विभाग के जिम्मेदार अधिकारी धनाभाव का रोना करके पल्ला झाड रहे है। पेयजल आपूर्ति बाधित होने के कारण लोगों में आक्रोश है।
कस्बा के पेयजल योजना से आच्छादित होने के बाद धाता कस्बे के अलावा अटेलवापर सुरझानपुर, मजीजगंज, टीकरापर, रमपुरवा, केटमई, जाजीपर, नगरूवा सहित एक दर्जन गांवों व सभी सरकारी कार्यालयो मे पानी की आपूर्ति होती है। जल स्तर नीचे चले जाने के कारण नौ माह पूर्व बडी मोटर निकाल कर छोटी पच्चीस हास पावर की मोटर लगा दी गई है, जो दो दिनो पहले जल गई है दूसरा पंप सेट टंकी के पास छोटा पच्चीस हास पावर का लगा जो टंकी मे पानी चढा पा रहा है। उस मोटर से चलाने के कारण कुछ निचले हिस्से में पानी बमुश्किल पहुंचता है। छतो एवं ऊंची जगहो मे अक्सर पानी नही पहुचता है। ऐेसी जगह के लोग टुल्लू मोटर से पानी लेने का सहारा लेते है।
ग्रामीणों को दर्द
फतेहपुर। क्षेत्रीय लोगो के लगातार मांग उठाने सांसद व क्षेत्रीय विधायक से पेयजल व्यवस्था सुचारू कराने की गुहार लगाने के बाद जून माह के बाद दो-दो सौ फिट से अधिक के दो बोर ब्लॉक के पास जलनिगम परिसर मे कराये गये हं,ै परंतु आज तक उनमे पंप नही डाले गए हैं। उन्हें बंद करके ताला लगा दिया गया है जिससे लोगो के पीने के पानी की समस्या बनी हुई है। कस्बे के ब्यपार मण्डल अध्यक्ष भानुप्रताप केशरवानी, बाबू लाल गुप्ता सहीत मानिकचंद केशरवानी, अनंत सिंह, मारकडेय सिंह, रिजवान अहमद, मो०युसूफ आदि ने जलनिगम के अधिकारियों से जली हुई मोटर को तत्काल बदलवाने व दोनो बंद किए हुए नए पंप सेट के बोर मे मोटर डलवा कर लोगो को पानी उपलब्ध कराने की मांग की है।
जिम्मेदारों की बात
फतेहपुर। इस संबंध मे अवर अभियंता मो० जिलानी से का कहना है कि मोटर खोलकर फतेहपुर बनने के लिए भेजी गई है। एक-दो दिन मे आ जाने पर पंप चालू करा दिया जाएगा। विभाग के लोग किए हुए दोनो बोर मे मोटर डलवाने की प्रक्रिया कर रहे हैं। ज्यो ही धन उपलब्ध हो जाएगा वह दोनो पंप भी चालू हो जायेंगे तब जलापूर्ति की कोई समस्या नही होगी।
No comments:
Post a Comment