फतेहपुर, शमशाद खान । देशभर में नववर्ष को लेकर उत्साह का माहौल है। नववर्ष के उत्सव में लोग सराबोर है। कोरोना के दौर में सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन कर नववर्ष की बधाई देने के दौर जारी है। शनिवार को सिविल लाइन स्थित एक मैरिज हाल में फोटोग्राफर्स एसोसिएशन द्वारा नववर्ष मिलन समारोह आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप के संघ के जिला प्रभारी आरके सोनी ने शिकरत की। कार्यक्रम में संघ के पदाधिकारियों ने केक काटकर एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर बधाई दिया। जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा कि संगठन एकता से
![]() |
नववर्ष पर केक काटकर एकता का संदेश देते एसोसिएशन के पदाधिकारी। |
चलता है और वह एकता हमारे संगठन में दिख रही हैं, क्योंकि तमाम पदाधिकारी जो अलग-अलग स्थानों से यहां पर आए हैं उन्होंने एकता का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि नववर्ष सभी के जीवन में नई खुशियां लेकर आए। इसी कामना के साथ यह जश्न मनाया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री संतोष श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर संतोष शुक्ला, केपी, प्रवीण, अतुल श्रीवास्तव, चंदर, धर्मेंद्र सिंह, मो0 आजम सहित तमाम बड़ी संख्या में फोटोग्राफर मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment