फतेहपुर, शमशाद खान । जिला केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर दवा व्यापारियों को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना वैक्सीन लगाये जाने की मांग उठायी।
![]() |
डीएम को ज्ञापन देने जाते एसोसिएशन के पदाधिकारी। |
एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद त्रिवेदी की अगुवई में पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर कहा कि कोरोना महामारी के दौरान लाकडाउन के समय सबकुछ बंद होते हुए भी सभी दवा व्यापारियों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए अपने प्रतिश्ठान खोले और लोगों को दवाइयां उपलब्ध कराकर शासन एवं प्रशासन का पूरा सहयोग किया। देश में कोरोना की वैक्सीन आ गयी है और मेडिकल स्टाफ व डाक्टरों को वरीयता देते हुए उन्हें पहले वैक्सीन लगाई जा रही है। इसलिए मांग किया कि दवा व्यापारियों को भी हेल्थ वर्कर मानते हुए वैक्सीन लगाने में प्राथमिकता दी जाये। इस मौके पर विवेक सिंह, राजेश सोनी, आलोक कुमार गुप्ता, सुरेश कुमार गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment