संगठन का मकसद राष्ट्रवाद को मजबूत बनाना - शब्बीर
फतेहपुर, शमशाद खान । सूफी इस्लामी बोर्ड की एक बैैठक जिलाध्यक्ष शब्बीर वारसी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी जिसमें उपस्थित कार्यकर्ताओ ने संगठन को मजबूती देने के उदेश्य से विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुये संगठन का विस्तार किया गया।
बुधवार को सूफी इस्लामी बोर्ड की एक बैठक जिलाध्यक्ष शब्बीर वारसी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। जिसमें सूफी विचार धारा रखने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओ को संगठन से जोडा गया जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता मसवानी मोहल्ला निवासी अफजल खांन साबरी को जिला उपाध्यक्ष, इमरान अहमद बरकाती को जिला महासचिव
![]() |
नवमनोनीत पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र देते जिलाध्यक्ष शब्बीर वारसी। |
व महामंत्री पद पर शहीद रईन को मनोनीत किया गया। इस दौरान मौजूद सूफी संतो से तालुक रखने वाले कार्यकर्ताओ ने मनोनीति तीनो पदाधिकारियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान नवमनोनीति पदाधिकारियों ने संगठन प्रभारी सूफी मोहम्मद कैसर एडवोकेट, हसन मजीत व जिलाध्यक्ष शब्बीर वारसी का धन्यवाद गापित करते हुये सूफीवाद के विचार धारा को आगे बढाने का संकल्प लेते हुयें शान्ति और इन्सानियत का संदेश देने के लिये संकल्प लिया। बैठक की अध्यक्षता करते हुये जिलाध्यक्ष श्री वारसी ने कहा कि संगठन का मकशद है कि आपसी भाईचारे को मजबूत बनाने का काम किया जाना और इन्सान के बीच फैली अशान्ति को दूर करना है। बैठक में बडी संख्या में लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment