चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देशन में पहाडी थाना पुलिस ने दोहरे हत्याकाण्ड के मुख्य हत्यारोपी को हत्या में प्रयुक्त राइफल के साथ दबोचा है। गौरतलब हो कि बीती 29 दिसम्बर को करीब साढे आठ बजे पहाडी थाना अंतर्गत ग्राम प्रसिद्धपुर में कमलेश रैकवार ने आपसी विवाद के चलते लाइसेंसी राइफल से कांग्रेसी नेता अशोक कुमार सिंह व भतीजे शुभम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। कमलेश रैकवार का पुत्र राहुल रैकवार ने पकड़ने का प्रयास करने वाले आकाश सिंह व उसकी मां को लाठी मारकर घायल कर दिया था। इस सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना में मामला पंजीकृत हुआ था। पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल का निरीक्षण
![]() |
पुलिस गिरफ्त में हत्यारोपी। |
कर हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये थे। पहाडी प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमर मिश्रा ने टीम के साथ रविवार की रात करीब आठ बजे चैसठ माता मंदिर लोहदा के पास से घटना के मुख्य आरोपी कमलेश रैकवार पुत्र रामखिलावन को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। कब्जे से आलाकत्ल रायफल 315 बोर व कारतूस बरामद हुआ है। घटना से सम्बन्धित दूसरे आरोपी राहुल रैकवार को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया गया था। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसएसआई तपेश कुमार मिश्रा, एसआई संदीप कुमार सिंह, शिवमणि मिश्रा,, आरक्षी प्रवीण कुमार पाण्डेय, दीपक कुमार विश्वकर्मा, चालक मधूसूदन पाठक रहे।
No comments:
Post a Comment