जसराना, विकास पालीवाल । अरांव ब्लॉक के एबीएसए विनोद कुमार पांडे के नेतृत्व में एआरपी अजय कुमार द्वारा ब्लॉक अरॉव में मोहल्ला पाठशाला शुरू की गयी । इसमें एआरपी अजय कुमार ने बताया कि महिलाएं विद्यालय के आसपास के ही सुरक्षित केंद्र बनाएं तथा पुरूषों को ही ज्यादातर वॉलिंटियर बनाएं। वहीं वॉलिंटियर सार्वजनिक जगह का ही चयन करें, जो सुरक्षित हो व सबकी नजर में हो। उन्होंने बताया कि कोविड-19 को देखते हुए
यह वैकल्पिक व्यवस्था की गई है जिससे बच्चों की पढ़ाई बनी रहे । शिक्षक राज्य परिषद से आए कंटेंटों को बालिंटियरों को देंगे । यदि वालंटियर नहीं बनते हैं तो खुद शिक्षक मोहल्ला में ही चौपाल लगाकर बच्चों को शिक्षण कार्य कराएंगे । उनका लेखा जोखा रखेंगे और मॉनिटरिंग भी करते रहेंगे । साथ ही मुहल्ला पाठशाला में 10 - 15 बच्चों से अधिक ना हो व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुुुुए मास्क का प्रयोग करें ।
No comments:
Post a Comment