फतेहपुर, शमशाद खान । शीतलहर से जूझ रहे आम जनमानस की समस्याओं को देखते हुये सदर विधायक विक्रम सिंह ने कम्बल वितरण का आयोजन किया। जिसमें विधानसभा के पंचायत भवन बस्तापुर मजरे अलादातपुर के लगभग दो सैकडा गरीब, असहाय, श्रमिकों को कम्बल वितरण किया।
सदर विधायक विक्रम सिंह ने लोगों को सम्बोधित करते हुये कहा कि नये भारत में नये सोच में बढने की जरूरत है और योजनायें इतनी है कि सबकी पूर्ति सरकार कर रही है। नवयुवकों को स्किल डेवलेपमेन्ट, गरीब लोगों के बच्चों की शिक्षा से लेकर श्रमिकों के बेटा-बेटियांे के विवाह तक की व्यवस्था सरकार कर रही है। आपके स्वास्थ की चिन्ता को लेकर सरकार ने पांच पांच लाख तक की व्यवस्था स्वास्थ्य कार्ड के माध्यम से की है लेकिन आगे बढकर इसका लाभ लेना है तो आगे बढकर आपको लाभ लेना पडेगा। कहा कि यह स्मार्ट फोन जो आपके पास है इसके माध्यम से इन योजनाओं के बारे में पता कीजियें। सभी युवाओं को प्रोत्साहित करने की बात भी कही। कहा कि
![]() |
महिला को कंबल देते सदर विधायक विक्रम सिंह। |
आप लोग अपने घर की आर्थिक व्यवस्था को सुदृण करने मंे अपने बडों का सहयोग करें। कहा कि ग्राम सभा के राजकुमार मौर्य भाजपा के अभिन्न अंग हैं जिन्होनें समस्त ग्रामसभा को नया स्वरूप देने में अपना अहम योगदान दिया है। समाज सेवा के भाव से राजकुमार मौर्य सदैव गरीबों के सुख-दुख में साथ रहते है। विधायक ने राजकुमार मौर्य समाजसेवक का हृदय से अभिनन्दन किया। इस मौके में कार्यक्रम आयोजक कमला देवी प्रधान, राजकुमार मौर्य, बहुआ चेयरमैन राजेश सिंह गौतम, बच्चा तिवारी, अभिषेक शुक्ला, बलकेश, हेमन्त यादव, दददू मिश्रा, महेन्द्र मौर्य, सोनू तिवारी, संदीप मौर्य, गुरू प्रसाद साहू, निर्मल यादव, राम सनेही मौर्य, डाॅ0 वीरेन्द्र लोधी, लल्लू, मुख्तार अहमद, सुरजभान लोधी पूर्व प्रधान, छेदी लाल मौर्य समेत सैकडों ग्रामीण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment