चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने अमावस्या मेला, मकर संक्रांति पर्व को लेकर रामघाट, परिक्रमा मार्ग सहित मेला क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने स्वच्छता, प्रकाश, पेयजल आपूर्ति, मां मंदाकिनी गंगा की सफाई, रामघाट में लगी एलईडी आदि इंतजाम देखे। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी नरेंद्र मोहन मिश्र को निर्देश दिए की फुट ओवर ब्रिज रामघाट में पावन चित्रकूट मनभावन चित्रकूट का स्लोगन लिखाया जाए। मेला क्षेत्र की सफाई निरंतर जारी रहे। इसके अलावा
![]() |
मेला क्षेत्र का भ्रमण करते डीएम-एसपी। |
एलईडी के माध्यम से पर्यटन के विकास, मां मंदाकिनी गंगा की आरती, लेजर शो, चित्रकूट के मठ मंदिरों, तीर्थ क्षेत्र तथा साधु-संतों के विचारों को भी एलईडी के माध्यम से दिखाया जाए। अधिशासी अभियंता सिंचाई आशुतोष कुमार को निर्देश दिए कि मां मंदाकिनी गंगा में नावें लगाकर सफाई निरंतर कराते रहें। उन्होंने मेला क्षेत्र में लगे जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिए की पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए मेला को सकुशल संपन्न कराएं। कोई समस्या नहीं होना चाहिए। निरीक्षण के दौरान सदर उप जिलाधिकारी राम प्रकाश सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment