उन्नाव, अजय प्रताप सिंह - सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के आयोजन पर ऐ आर टी ओ अनिल कुमार त्रिपाठी ने मोटर मोटर आपरेटरों ,वाहन चालकों, कंडक्टरों,उपस्थिति लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं से रोज एक दर्जन से अधिक लोगो को अपनी जाने गवानी पड़ती है दो पहिया वाहनों में हेलमेट,चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट का उपयोग,नशे के वाहन न चलाये इन मामूली उपायों का पालन कर लोग अपनी कीमती जिंदगी से बचाव का
परिजनों के लिए भी सुखद अनुभव कर सकेंगे। आई बी पी चौराहे के पास स्थित प्रकाश बस सर्विस पर आयोजत सड़क सुरक्षा कार्यक्रम में ए आर एम परिवहन,पीटीओ हरे राम पाण्डेय, वाहन स्वामी अवध बस सर्विस से अवधेश सिंह, ओम प्रकाश मिश्रा, गंगा विष्णु,दीपक शुक्ला, राज बहादुर, चाँद मोहम्मद , राजा अवस्थी,राम अवतार,सुधीर सिंह आदि सैकड़ो लोग उपस्थिति रहे।
No comments:
Post a Comment