पंचायत चुनाव को लेकर मंडल की आयोजित की गई बैठक
नरैनी, के एस दुबे । पंचायत चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को पार्टी द्वारा दिए गए निर्देशों से अवगत कराने के लिए मंडल की बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। नरैनी में बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री जेपी अनुरागी ने कहा कि एक पंचायत से एक ही कार्यकर्ता चुनाव लड़े।
![]() |
बैठक को संबोधित करते क्षेत्रीय मंत्री जेपी अनुरागी |
भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में पंचायत चुनाव को देखते हुये 28 जनवरी से 5 फरवरी तक प्रत्येक मण्डल मे बैठकें आयोजित करने का फैसला लिया है। शुक्रवार अपरान्ह कस्बे के बांदा मार्ग स्थित पार्वती कन्या महाविद्यालय में भाजपा के नरैनी तथा अतर्रा मंडलों की संयुक्त बैठक सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय मंत्री ने संगठनात्मक जानकारी दी। जिला पंचायत चुनाव के ब्लाक प्रभारी पुरुषोत्तम पाण्डेय ने कार्यकर्ताओं को आपस मे समझौता करके एक ही कार्यकर्ता को एक पंचायत से चुनाव लड़ने का सुझाव दिया। मण्डल प्रभारी तथा उत्तर प्रदेश महिला
आयोग की सदस्य प्रभा गुप्ता ने कार्यकर्ताओं की मदद तथा पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर भाजपा के जिला महामंत्री संजय सिंह, डा0 देवेंद्र सिंह भदौरिया, दिलीप सिंह राजपूत, चंद्रदत्त त्रिपाठी, कमलाकांत द्विवेदी, राकेश मिश्रा, राकेश सेन, प्रद्युम्न द्विवेदी, निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य अरविंद त्रिपाठी सहित लगभग आधा सैकड़ा भाजपाई मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता नरैनी और अतर्रा मण्डल के अध्यक्षों सौरभ शर्मा एवं वेदप्रकाश निराला ने संयुक्त रूप से की। संचालन मण्डल विधायक प्रतिनिधि ओमप्रकाश पाण्डेय ने किया।
No comments:
Post a Comment