फतेहपुर, शमशाद खान । लगातार चल रहे किसान आंदोलन के 35 वें दिन नहर कॉलोनी में किसान आंदोलन चला रहे क्रांतिकारी किसान साथियों ने सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर रक्तदान करके सुभाष चंद्र बोस की जयन्ती मनाई।
जिला पंचायत सदस्य बबलू कालिया ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जन्म शताब्दी पर ब्लड डोनेट करके उनके पद चिन्हों में चलकर तानाशाह सरकार से कृषि कानून वापस दिलाकर ही रहेंगे। किसान नेता मनीष पटेल ने बताया कि सुभाष चंद्र बोस के नारे ने देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और आज उनकी 125 वीं जयंती
![]() |
धरनास्थल पर रक्तदान करते आन्दोलनकारी। |
पर हम आंदोलनकारी साथी रक्तदान शिविर लगाकर उनको नमन करते हैं और उनके पद चिन्हों में चलकर सरकार की कील उखाड़ने का काम करेंगे। एडवोकेट शुभम पटेल ने बताया कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। सुभाष चंद्र बोस ने यह नारा देकर देश के नौजवानों को जगाने का काम किया और जज्बा उत्साह किया इसलिए धरने के 35 में दिन जयंती के अवसर पर हम सभी साथियों ने रक्तदान का शिविर लगाया है। इस मौके पर मुख्य रूप से किसान नेता वीरेंद्र सिंह पटेल, राकेश यादव, संजय यादव, मनजीत लोटन, शुभम पटेल, सनी लोधी, मोहम्मद आसिफ, रमेश पटेल, विजय कुमार, राजेश जाटव, स्वतंत्र श्रीवास्तव समेत अन्य किसान उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment