प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के द्वारा पैदल मार्च कर दिया ज्ञापन
फ़िरोज़ाबाद, विकास पालीवाल । सोमवार को प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन फिरोजाबाद के द्वारा जिला मुख्यालय से पैदल मार्च जिलाधिकारी कार्यालय, बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय तक निकाला गया। साथ ही सभी अधिकारियों को एवं शासन को स्कूल के संबंध में प्रार्थना पत्र ज्ञापन के माध्यम से ज्ञापित किया गया । ज्ञापन में कहा गया कि प्राइवेट स्कूल भुखमरी के कगार पर हैं लेकिन विडंबना यह है कि ना तो अभी तक शासन, ना प्रशासन का कोई ऐसा शासनादेश जारी किया गया, जिससे प्राइवेट स्कूलों की एवं जिले की शिक्षा व्यवस्था में सुधार हो सके। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन मांग करता है कि अन्य प्रदेशों की तरह कोविड की गाइडलाइंस के अंतर्गत विद्यालयों को खोलने की अनुमति प्रदान की जाए, पिछले सत्र वर्तमान सत्र की फीस जमा कराने के स्पष्ट निर्देश दिए जाएं, विगत 10 माह से स्कूल बंद होने के कारण बिजली बिल, जल कर एवं वाहनों की फिटनेस एवं बीमा में छूट प्रदान की जाए । साथ ही दो साथी स्वर्गीय सुनील दीक्षित एवं स्वर्गीय प्रशांत तिवारी के परिवार को जल्द से जल्द सहायता राशि प्रदान की जाए एवं प्रत्येक छात्र छात्राओं को ऑनलाइन या ऑफलाइन शिक्षा ग्रहण करने के लिए स्पष्ट आदेश जारी किए जाएं।
यदि 7 दिन के अंदर उपरोक्त समस्याओं का हल नहीं किया गया तो सभी स्कूल संचालक समस्त स्टाफ के साथ विवश होकर धरना प्रदर्शन, आमरण अनशन के लिए मजबूर होगा। ज्ञापन देते समय जिला अध्यक्ष मयंक भटनागर, उपाध्यक्ष श्रीमती नंदिनी यादव, संरक्षक डॉ रजनी यादव, संजीव कुमार आहूजा, रूबल मल्होत्रा, मनीष द्विवेदी, पावन शर्मा, सुनील राणा, अखिलेश्वर सिंह, सौरभ लहरी, आशीष शर्मा, विपिन उपाध्याय, अतुल यादव, विनोद यादव, भावना यादव, संदीप यादव, सचिन जोशी आदि समेत शिकोहाबाद, फिरोजाबाद, सिरसागंज, टूंडला से कई स्कूल संचालक मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment