मौदहा (हमीरपुर), हरिशंकर गुप्ता - कस्बे के स्टेशन रोड की सरकारी बोरिंग एक हफ्ता से खराब होने के कारण 3 मोहल्ले में जल आपूर्ति की किल्लत पिछले 1 वर्ष से आये दिन खराब रहती है बोरिंग कमीशन के चक्कर मे मोटर में भरा जाता है कमजोर तार जिससे आये दिन खराब हो जाती है मोटर जलसंस्थान के अधिकारी विभाग में बजट न होने का रोते है रोना
नगर पालिका ने अपने चहेते सभासदों के कहने पर व्यकितिगत लाभ के चलते सबमर्सिबल खास लोगो के हैंड पम्प में डलवाई गयी है बाल्टी में रखा हैंड पम्प का पानी कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के निकट एक हैण्डपम्प का गन्दा पानी निकल रहा है पानी किल्लत से जुझ रहे है करीब 6 हजार की आबादी।
No comments:
Post a Comment