ब्लाक का किया निरीक्षण, सुनी फरियादियों की समस्याएं
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी ने ब्लाक मुख्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मनरेगा पटल, प्रधानमंत्री आवास पटल, स्थापना पटल, राजकीय बीज भंडार कार्यालय, प्रेरणा कैंटीन, एसएचजी शेड, ब्लॉक कैंपस की व्यवस्थाएं देखी। मनरेगा योजना की प्रगति पर कहा कि मजदूरों को हरहाल में गांव में काम मिलना चाहिए। समय से भुगतान मजदूरों के खातों में भेजें। प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति स्थापना पटल के कार्यों का गहनता से निरीक्षण कर कहा कि जो थोड़ी बहुत कमियां रह गयी है खंड विकास अधिकारी विपिन कुमार सिंह के देखरेख में ठीक करें। लापरवाहो की लंबित कार्यवाही पर खंड विकास अधिकारी
![]() |
निरीक्षण करते सीडीओ। |
को पत्रावली प्रेषित करने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी ने पंचायत चुनाव को देखते हुए जल्द सीसीटीवी कैमरा लगाने, खंडहर बिल्डिंग को मरम्मत कराते हुए नया सभागार बनाए जाने, कोरोना गाइड लाइन के तहत पालन कराने एवं स्थापना पटल में लिपिक सत्यम को पटल इंडेक्स की कमियां को दूर करने, ब्लॉक कैंपस के कायाकल्प सही कराने के निर्देश दिया है। निर्माणाधीन पार्क एसएचजी सेड रूफटाप वाटर हार्वेस्टिंग, हरा भरा बगीचा देख सराहना की है। मौजूद फरियादियों की समस्याओं को सुन समस्या निस्तारण के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर लेखाकार मनरेगा अतुल खरे, वरिष्ठ लिपिक तनवीर कुरेशी, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी भुवाल सिंह, राजकीय बीज गोदाम प्रभारी कमल प्रसाद बोस, स्थापना लिपिक सत्यम मिश्रा आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment