फतेहपुर, शमशाद खान । विद्युत कर्मचारियों ने मार पीट की घटना को लेकर दूसरे दिन भी लामबन्ध रहकर उपकेन्द्र में नारेबाजी करते हुये प्रदर्शन किया। मालूम हो कि राजस्व वसूली एवं विद्युत चोरी रोकने गये कर्मचारियों के साथ मारपीट की घटनाएं होने के घटनाये थमने का नाम नही ले रही है। जिसको लेकर शनिवार को दूसरे दिन विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय के अधिशाषी अभियन्ता आरएनसिंह, उपखण्ड अधिकारी प्रशान्त शुक्ला एवं प्रमोद कुमार अवर अभियन्ता और राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह यादव टीजी-2, अशीष सिंह टीजी-2 एवं उनके साथ विच्छेदन एवं राजस्व वसूली का कार्य कर रही टीम के साथ कुछ अराजक तत्वों के द्वारा जमकर मार-पीट किये जाने के विरोध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वाधान में विद्युत कर्मियों ने जिलाध्यक्ष उमाकांत द्विवेदी की अगुवाई में आबूनगर उपकेंद्र पर नारेबाजी व प्रदर्शन कर अधीक्षण अभियन्ता को ज्ञापन सौंप कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग किया। साथ ही कहा कि प्रतिदिन कर्मचारियों को क्षेत्र में जाकर विद्युत विच्छेदन एवं राजस्व वसूली का कार्य कराना पड़ता है। जिस कारण
![]() |
प्रदर्शन करते विद्युत कर्मचारी। |
से क्षेत्र में आए दिन कर्मचारियों एवं अधिकारियों के साथ अभद्रता गाली-गलौज मार-पीट जैसे प्रकरण सामने आते रहते हैं। इन प्रकरणों को लेकर उच्चअधिकारियों को कई बार अवगत कराया जा चुका है परन्तु उच्चाधिकारियों द्वारा किसी भी प्रकार का कोई ऐसा कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने कहाकि धीरेन्द्र सिंह एवं उनकी टीम को उक्त अपराधीनउपभोक्ताओं द्वारा धमकी दी जा रही है जिससे किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना हो सकती है साथ ही मांग किया कि जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी व उनके विरुद्ध कार्रवाई नही की जाती तो सोमवार से सभी केंद्रों पर विद्युत कर्मियों द्वारा कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया जायेगा। इस मौके पर गजेंद्र सिंह, कुलदीप उत्तम, सुनील पटेल, मयंक, अजीत कुमार सोनी, नीलेश मिश्रा, दीप नारायण, बशीर अहमद आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment