मौदहा (हमीरपुर) हरीशंकर गुप्ता - कार अचानक आग का गोला बन गयी जिसमे कार ड्राइवर व एक सवारी ने कूद कर अपनी जान बचा ली मामला है मौदहा बाँदा मार्ग के इचौली रेलवे क्रासिंग का जंहा बाँदा से मौदहा की ओर जा रही गाड़ी नम्बर UP78DW1332 निशान कम्पनी की ट्रेनों कार इचौली रेलवे क्रासिंग के पास पहुंचते ही अचानक आग लग गयी आग कार में लगी देख ड्राइवर फहीम व उसका साथी मोहित दिवेदी चलती गाड़ी से कूद गए इसी
दौरान कार इतनी तेज आग का गोला बन गयी की अगर वह कार पर होते तो उन्हें बचा पाना मुश्किल होता जबकि फहीम ने बताया कि गाड़ी का क्लच काम नही कर रहा था जिससे अचानक आग लगी है इस दौरान हमारे पास कूदकर जान बचाने के अलावा और कोई रास्ता दिखाई नहीं दे रहा था
No comments:
Post a Comment