फतेहपुर, शमशाद खान । सूफीवाद के संरक्षण व राष्ट्रवाद को मजबूत करने की दिशा में कार्य करने वाली सूफी इस्लामिक बोर्ड के जिलाध्यक्ष शब्बीर वारसी ने सूफी विचारधारा के सामाजिक कार्यकर्ता एवं खागा नगर के रहने वाले हजरत शमीम निजामी को नगर तहसील अध्यक्ष मनोनीत किया। मनोनयन पर सूफियाओं ने बाबा निजामी का माला पहनाकर स्वागत किया।
नवमनोनीत नगर अध्यक्ष शमीम निजामी ने प्रभारी संगठन सूफी मो0 कौसर हसन मजीदी व जिलाध्यक्ष शब्बीर वारसी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि सूफीवाद ने सदा विश्व को शांति व इंसानियत का संदेश दिया है। भारत में
![]() |
नवमनोनीत खागा नगर अध्यक्ष बाबा निजामी। |
सूफियाओं ने सामाजिक समरसता व आपसी भाईचारे को मजबूत बनाने का काम किया है। इसलिए आज भी देश भर में सूफी संतों की दरगाह में भीड़ जुटती है। सूफीवाद की शिक्षा व संदेश द्वारा हम इंसान व इंसानियत की हिफाजत बेहतर ढंग से कर सकते हैं। हमें सूफीवाद के माध्यम से समाज में फैले प्रदूषण व साम्प्रदायिक अलगाव को दूर करने में मदद मिलेगी। बता दें कि सूफी इस्लामिक बोर्ड राष्ट्रवादी विचारों की सवधर्म संभाव व मानवीय मूल्यों जिनका दर्स हमें हमारे बुजुर्गों से मिला है उस पर चलने वाली शुद्ध भारतीय संस्था है। स्वागत करने वालों में मो0 हलीम, इमरान, मो0 इरफान, मुन्ना, मो0 नईम आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment