19 वें दिन भी जारी रहा अनिश्चितकालीन धरना
फतेहपुर, शमशाद खान । नये कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली में चल रहे किसानों के आन्दोलन का समर्थन करते हुए नहर कालोनी में 19 वें दिन भी अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा। वहीं किसान आन्दोलन मंच ने ग्यारह किसानों के साथ कचेहरी पहुंचकर आन्दोलन के लिए वकीलों से समर्थन मांगते हुए पर्चे वितरित किये। वकीलों ने किसानों को आश्वासन दिया कि वह उनके साथ हैं।
जिला पंचायत सदस्य बब्लू कालिया एवं किसान नेता मनीष पटेल की संयुक्त अगुवई में नहर कालोनी परिसर में अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा। धरने को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि केन्द्र सरकार पूंजीपतियों के इशारे पर चल रही है। किसानों के ऊपर नया कृषि कानून थोप कर पूंजीपतियों व जमाखोरों की जेबे भरने का
![]() |
अधिवक्ता शाश्वत गर्ग को पर्चा देकर समर्थन की अपील करते किसान। |
प्रयास किया जा रहा है। किसान भाई कई दिनों से कड़ाके की ठण्ड में दिल्ली में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन सरकार उनकी आवाज नही सुन रही है। कहा कि यदि अगली बैठक में सरकार से बात न बनी तो आन्दोलन और तेज होगा। किसानों ने कचेहरी परिसर पहुंचकर वकीलों के बीच पर्चा वितरित करते हुए समर्थन मांगा। वकीलों ने किसानों को आश्वस्त किया कि वह उनके साथ हैं। किसानों की लड़ाई में वकील पीछे नहीं हटेंगे। इस मौके पर मोनू सिंह तापस, राजेश जाटव, अरूण यादव, राकेश यादव के अलावा अधिवक्ताओं में शाश्वत गर्ग एडवोकेट, हीरालाल, बृजेश बाबू, संदीप पाण्डेय, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जालिम सिंह, संतोष कुमारी शुक्ला, राजकुमार मौर्य, नीरज, राजा सहित तमाम अधिवक्ताओं ने समर्थन दिया।
No comments:
Post a Comment