चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। एसपी अंकित मित्तल ने पुलिस लाइन्स का वार्षिक निरीक्षण किया। क्वार्टर गार्द में सलामी ली। इस दौरान स्टैण्ड टू की कार्यवाही करायी गयी। जिसमें सुधार के लिए गार्द कमाण्डर को आवश्यक निर्देश दिये हैं। शस्त्रागार के निरीक्षण में मुख्य आरक्षी आर्मरी को शेष बचे हुए थानों का जीपी लिस्ट से मिलान एवं भौतिक सत्यापन के लिए कहा। उन्होंने लम्बित फाइलों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश प्रतिसार निरीक्षक को दिए। कहा कि कारतूसों का भौतिक सत्यापन करें। इसके बाद जीपी रजिस्टर, कोविड 19, टेन्ट एज रजिस्टर का अवलोकन किया।
![]() |
निरीक्षण करते एसपी। |
गणना कार्यालय में वाहन स्टैण्ड बनवाने के लिए प्रतिसार निरीक्षक को निर्देश दिये हैं। आरओ व पानी की टंकी की मरम्मत के साथ ही सफाई के निर्देश दिए हैं। कहा कि शीघ्र चिल्ड्रैन पार्क का निर्माण कराया जाए। वैट कैन्टीन एवं आटा चक्की का निरीक्षण कर कैन्टीन संचालक को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस मौके पर प्रतिसार निरीक्षक सुमेर सिंह, स्टेनो कमलेश कुमार राव, पीआरओ दिनेश कुमार सिंह, हरिदास वर्मा, हबीबउल्ला, कमल यादव प्रभारी परिवहन शाखा आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment