भारत सरकार के द्वरा चलाये जा रहे मिशन स्वच्छ भारत के तहत महिला शसक्तीकरण के लिये पूरे देश मे कार्यरत समसेवी संस्था वीरांगना फाउंडेशन द्वरा जिला कारागार में सेनेटरी वेडिंग मशीन और सेनेटरी निस्तारण मशीन लगाई गई इस कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय समाजसेवी संस्था सपोर्ट फाउंडेशन ने किया कानपुर जिला कारागार के अधीक्षक आरके जायसवाल ने कार्यक्रम का उदघाटन किया
कानपुर संवाददाता गौरव शुक्ला:- श्री जायसवाल ने बताया कि जेल में 117 महिलाएं है जिनकी सुविधा और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए यह मशीन लगाई गई है उन्हें ने कहा कि यह मशीन जिला कारागार में इस संदेश के तहत लगाई गई है कि प्रदेश के सभी जिला कारागार व पुलिस थानों, महिला थानों में यह मशीन लगाई जाए इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए उन्हों ने सपोर्ट फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्योति शुक्ला को धन्यवाद दिया ज्योति शुक्ला ने बताया कि उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में इस मशीन को लगाने का कार्यक्रम शुरू हो चुका है और 2021 के अंत तक प्रदेश के हर जिले में यह मशीन लग चुकी होगी इस मौके पर वीरांगना फाउंडेशन के फाउंडर विशाल कश्यप में ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने बहुत बड़ा निर्णय लेते हुये प्रदेश के हर जिले के स्कूलों, कालेजों में इस मशीन को लगाने के लिए मद जारी किया है उन्हों ने कहा कि बहुत जल्द यह मशीन हर उस स्थान संस्थान में लगाई जाएगी जहाँ महिलाएं कार्यरत है श्री कश्यप ने बताया कि इस मशीन से यूज्ड सेनेटरी नैपकिन और मास्क को डिस्पोज कर वातावरण में फैलने वाले विषाणुओ नष्ट कर समाज को विषाणु जनित बीमारियों से बचाया जा सकता है। इस मौके पर डॉ परवेज अख्तर, धर्मेन्द्र शुक्ला, शशि प्रभा सिंह, निशिद कपूर, रवि शर्मा, चरनजीत सिंह, पूनम बाजपेयी, मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment