बांदा, के एस दुबे । नववर्ष पर वरिष्ठ खिलाड़ियों के बीच आयोजित मैत्री मैच रेड टीम ने दो विकेट शेष रहते जीत लिया। मैच समापन पर मैच में भागीदारी करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। मैच देखने को मैदान पर भारी संख्या में दर्शकों की भीड़ रही।
![]() |
खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते मुख्य अतिथि |
राइफल क्लब ग्राउंड में रविवार को वरिष्ठ खिलाड़ियों की रेड और ग्रीन टीमों के बीच मैत्री मैच खेला गया। टास जीतकर ग्रीन टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 181 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। ग्रीन टीम के बैट्समैन अजय ने 63 और वासिफ जमां खां ने 26 रन बनाए। रेड टीम के बालर राममिलन और दीपांक मेहरा ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेड टीम ने 24.3 ओवर में तीन विकेट शेष रहते मैच को जीत लिया। रेड टीम की ओर से सुशील माली ने 33 और कमलेश ने 27 रन बनाए। मैच समापन पर भागीदारी करने वाले दोनों टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर डीसीए अध्यक्ष विनोद यादव, वरिष्ठ क्रिकेटर कैलाश मेहरा, राजेंद्र अवस्थी समेत तमाम खिलाड़ी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment