दोनों छात्राओं का पगड़ी पहनाकर किया स्वागत
अब बेटियो के लिए कोई भी कार्य नहीं रहा असंभव: आशीष
फतेहपुर, शमशाद खान । बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को चरितार्थ करते हुए गुरूवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने सरस्वती बाल मंदिर इण्टर कालेज की टापर छात्राओं को जिलाध्यक्ष व खागा विधायक के पद पर एक दिन के लिए सुशोभित किया। छात्राओं को पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पुरूषों से कम नहीं है। प्रदेश सरकार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देकर महिलाओं को स्वावलंबी बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
![]() |
छात्राओं को पगड़ी पहनाकर स्वागत करते भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्र। |
भाजपा कार्यालय में सरस्वती बाल मंदिर इण्टर कालेज की टापर हिमांशी विश्वकर्मा को भाजपा जिलाध्यक्ष व मान्वी द्विवेदी को खागा विधायक के पद पर एक दिन के लिए सुशोभित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मिश्र ने कहा कि दोनों छात्राओं को जिम्मेदारी देकर यह एहसास कराने का प्रयास किया गया है कि बेटियां समाज में आगे बढ़ रही है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को भी चरितार्थ करके एक दिन की भाजपा जिलाध्यक्ष व खागा विधायक बनाकर यह एहसास दिलाने का काम किया गया है कि बेटियां समाज में आगे आएं और कोई भी कार्य असंभव नहीं है। बेटियां हर क्षेत्र में काम कर सकती हैं। इस अवसर पर जिला महामंत्री चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, पुष्पराज पटेल, रेखा मिश्रा, कुलदीप सिंह भदौरिया, विवेक श्रीवास्तव, अपर्णा सिंह गौतम, मनोज मिश्रा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment