परिजनों ने गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया
नर्सिंग होम संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
बांदा, के एस दुबे । शहर के छावनी इलाके में स्थित एक निजी क्लीनिक में मासूम बच्चे की इंजेक्शन लगाने के कुछ ही देर बाद मौत हो गई। इससे परिजन बदहवास हो गए। चिकित्सक पर गलत इंजेक्षन लगाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोंस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के मामा ने कोतवाली में नर्सिंग होम संचालक के खिलाफ लिखित तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
![]() |
रोते बिलखते परिजन और निजी क्लीनिक के बाहर लगी भीड़ |
जसपुरा थाना क्षेत्र के गौरीकलां गांव निवासी रवि कुमार प्रजापति का पांच वर्षीय पुत्र राज पांच दिनों पहले अपनी मां शीला के साथ मकर संक्रांति पर ननिहाल मोहनपुरवा (मटौंध) गांव आया था। दो दिनों से उसे बुखार आ रहा था। शनिवार को दोपहर मां और नाना लल्लू तथा मामा बबलू गंभीर हालत में उसे शहर के छावनी चैराहा स्थित निजी नर्सिंग होम लेकर आए। यहां इंजेक्शन लगाने के बाद ही बालक की हालत बिगड़ने लगी। कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया। आरोप है कि वहां चिकित्सक ने गलत इंजेक्शन लगा दिया। मासूम की हालत अचानक और बिगड़ गई।
जिससे बालक ने दम तोड़ दिया। आरोप लगाया कि बच्चे की मौत के बाद निजी नर्सिंग होम के कर्मचारियों ने पर्चे छीन लिए और नर्सिंग होम से भगा दिया। मृतक के मामा बबलू ने कोतवाली में चिकित्सक के विरुद्ध नामजद तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की। शहर कोतवाली इंस्पेक्टर जयश्याम शुक्ला ने बताया कि मामा की तहरीर पर नर्सिंग होम संचालक डा.रामऔतार गुप्ता के विरुद्ध धारा 304 आईपीसी के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment