मौदहा (हमीरपुर), हरिशंकर गुप्ता - नगर मौदहा के कुम्हरौड़ा में नलकूप कुम्हरौड़ा में ही जगह बदल कर लगाए जाने की मांग को लेकर वहा के लोगो ने प्रदर्शन कर मांग के बाद आज लग रहे नलकूप के लिए जैसे बोरिंग मशीन गाड़ी मौके पर पहुंची दूसरे पच्छ का विरोध शुरू हो गया इस दौरान मौके पर तहसीलदार क्षेत्राधिकारी सहित भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कार्य शुरू होने के दौरान हंगामा होता रहा एक पच्छ का कहना था की यह बोरिंग इलाही
तालाब के पास बोरिंग का कार्य शुरू हुआ था वहा से जगह क्यों बदली गयी वही एक और पच्छ का आरोप जिस जमीन पर बोरिंग हो रही है वह निजी भूमि है इस मामले को लेकर काफी दिनों से दो पच्छो के बीच विवाद चल रहा था जिसका आज समाधान करने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली और काम को शुरू करा दिया गया वही दूसरे पच्छ के बीच कई बार नोक झोक होती रही तथा एक लेखपाल का ऑडिओ वायरल पर भी चर्चा होती रही
No comments:
Post a Comment