अपर न्यायालय में चल रहा बटवारे का मुकदमा
पीड़ित पक्ष ने डीएम को शिकायती पत्र सौंप लगाई न्याय की गुहार
फतेहपुर, शमशाद खान । राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित एक भूमि पर एक पक्ष से एग्रीमेन्ट कराकर कब्जा करने की फिराक में घूम रहे भूमाफियाओं के खिलाफ दूसरे पीड़ित पक्ष ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर मामले से अवगत कराया। बताया गया कि अपर न्यायालय में बटवारे का मुकदमा विचाराधीन है। इसके बावजूद भूमाफिया कब्जा करने की फिराक में है। पीड़ित पक्ष ने जिलाधिकारी से अवैध कब्जा करने से रोकने सहित परिवार की जान-माल की सुरक्षा करवाये जाने की गुहार लगायी है।
बुधवार को शहर क्षेत्र के नई बस्ती आबूनगर मुहल्ला निवासी धनरानी पत्नी स्व0 अशोक सिंह, फूल सिंह, श्रीकिशन, अवधेश पुत्रगण स्व0 राम प्यारे, शिवधेश, अखिलेश पुत्रगण अशोक कुमार ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को
![]() |
डीएम को शिकायती पत्र देने जाते पीड़ित। |
एक शिकायती पत्र सौंपा। जिसमें बताया कि उसकी भूमि संख्या 232 रकबा 2.6590 हे0 जमीन राष्ट्रीय राजमार्ग के उत्तर स्थित है, जमीन वेशकीमती है। जिस पर भूमाफियाओं की नजर लगी हुयी है। बताया कि उक्त जमीन के बटवारे का मुकदमा अपर न्यायालय में विचाराधीन है। भूमाफिया राजू सिंह राठौर निवासी रानी कालोनी एवं सह खातेदार मोहन लाल, धर्मेन्द्र सिंह व जितेन्द्र सिंह पुत्रगण राम प्यारे से एग्रीमेन्ट करा लिया है। एग्रीमेन्ट के आधार पर 26 दिसम्बर 2020 को राजू सिंह राठौर अपने साथियों के साथ जमीन पर पहुंचा और नींव खुदवाकर कब्जे का प्रयास कर रहा था। तब पीड़ितों ने 112 नम्बर पुलिस को सूचना देकर काम रूकवा दिया लेकिन 06 जनवरी को पुनः सह खातेदारों को बरगला कर राजू सिंह राठौर ने धमकी दिया कि जमीन पर ट्रैक्टर चलाकर कब्जा किया जायेगा। जिससे वह सभी भयभीत हैं। यह भी आशंका जतायी कि परिवार के किसी सदस्य की माफियाओं द्वारा हत्या भी करवाई जा सकती है। जिलाधिकारी से गुहार लगायी कि जमीन व फसल पर अवैध कब्जा करने से रोका जाये और परिवार की जान-माल की सुरक्षा भी की जाये।
No comments:
Post a Comment