मौदहा (हमीरपुर) हरीशंकर गुप्ता - मौदहा विकास खण्ड के गुसियारी गांव में आई पी एल की तर्ज पर आयोजित स्थानीय गुसियारी प्रीमियर लीग "जी पी एल"क्रिकेट फाइनल मैच में हर चौके छक्के पर चियर्स लीडर बनी युवतियों ने खूब ठुमके लगाए । ट्रैक्टर ट्रॉली को मैदान के एक कोने में खड़ा करके मंच बनाया गया। हर चौके छक्के पर नृत्य देखने के लिए आस पास क्षेत्र के इचौली, नायाकपुरवा, फत्तेपुरवा, टिकरी,जिगनौडा, अखबई,खण्डेह,आदि गांवों के ग्रामीण दर्शकों की भूमिका में रहे।मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए गुसियारी गाँव के ए पी जे अब्दुल कलाम स्टेडिम में फाइनल मैच में मुख्य अतिथि सदर विधायक युवराज सिंह ने राष्ट्र गान ने साथ मैच प्रारम्भ कराया मौदहा तकिया व फतेहपुर के बीच खेला गया ।जिसमे मौदहा तकिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए मौदहा की शुरुआत अच्छी नहीं रही जिसका पहला विकेट दूसरे ओवर मात्र नौ रन पर ही गिर गया इस प्रकार निर्धारित 16 ओवर के मैच में मौदहा की टीम 13 ओवर में 83 रन बनाकर
ऑल आउट हो गई जिसके जवाब में फतेहपुर की टीम ने 10ओवर में 3 विकेट खोकर मैच जीत लिया ।सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन के मौदहा टीम के खिलाड़ी आर पी सिंह को मैन ऑफ द सीरीज दिया गया।अंपायर आमिर जमाल वा अमीर अहमद रहे और तीसरे अंपायर सरदार अहमद खान रहे कॉमेंटेटर आदिल जमाल वा बाबू अफरीदी वा इनाम खान ने की स्कोरिंग कुलदीप यादव वा गुलाम गौस ने किया इस मैच के दौरान मौदहा कोतवाल मनोज कुमार शुक्ला ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरुस्कार प्रदान किया। ग्राम प्रधान असरार अहमद खान भी मौजूद रहे पूरे मैच में जी.पी.एल.कप के सभी मेम्बर ,सहगल खान इरशाद खान अमीर अहमद अली अमिर उमर गुल असरार लाला ठाकुर,सुनील यादव कुस यादव फैयाज बाबू छोटे बाबूजी धर्मेंद्र व तमाम ग्राम वासी मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment