बांदा, आशु शिवहरेओरन - कस्बे के बबेरू रोड कल्लू यादव के पुरवा के पास रोड के किनारे आज सुबह लाश पड़ी मिली, राहगीरों ने देखा तो पुलिस चौकी ओरन में सूचना दी,सूचना पर चौकी प्रभारी पीआर गौरव मय स्टॉप के साथ मौके पर पहुंच इधर उधर लाश की शिनाख्त कराने की कोशिश की तो उसकी शिनाख्त बुलारे (45) पुत्र पाटीदार कुशवाहा निवासी कुचेंदू (बबेरू) के रूप में हुई,सूचना परिजनों को पहुंचाई गई,सूचना पर आनन-फानन में
पत्नी संगीता पुत्र सिद्ध प्रताप के साथ घटनास्थल पर आ पहुंची,देखते ही बेसुध होकर गिर पडी,पत्नी संगीता ने बताया कि 3 दिन पूर्व घर से ओरन बहन के यहां जाने के लिए बोल कर निकले थे,आज सुबह तड़के पैदल ही घर कुचेंदू के लिए ओरन से निकले थे। ज्ञात हो कि मृतक के पास एक पुत्र और पुत्री है जो नाबालिक हैं चौकी प्रभारी पी आर गौरव ने बताया कि प्रथम दृष्टया ठंड से मौत होना प्रतीत हो रही है पूरी स्थित पोस्टमार्टम बाद ही क्लियर हो पाएगी।
No comments:
Post a Comment