केन्द्रीय मंत्री ने दिवंगत पूर्व महामंत्री को दी श्रद्धाजलि
फतेहपुर, शमशाद खान । भारतीय जनता पार्टी की पूर्व जिला महामंत्री व क्षेत्रीय अध्यक्ष दिवंगत नीलिमा सिंह चैहान के आवास में श्रद्धांजलि देने का पार्टीजनों द्वारा निरंतर क्रम जारी है। बुधवार को जिले की सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने आवास पहुंचकर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए परिवारीजनों को असीम दुख सहन करने की सांत्वना देते हुए कहा कि नीलिमा चैहान का जाना मेरा एक बाजू कट जाना है उनका राजनीतिक जीवन सुचिता, निष्ठा, संस्कार व आदर्श रहा है विद्यार्थी परिषद से अपनी राजनीति की शुरुआत करने वाली और भारतीय जनता पार्टी में विभिन्न पदों का सफलतापूर्वक निर्वहन करने वाली व्यक्तिगत रूप से हमेशा मेरा हर मोड़
![]() |
दिवंगत नीलिमा सिंह चौहान के चित्र पर श्रद्धाजलि अर्पित करती केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति। |
हर राजनीतिक परिस्थिति में परस्पर सहयोग करती रही हैं। उनके निधन का समाचार जब प्राप्त हुआ था अस्वस्थ होने के कारण नहीं आ पाई पर सुनते ही एक गहरा आघात पहुंचा था। हम उनको वापस नहीं ला सकते लेकिन परिवार के साथ हर परिस्थिति हर स्थिति में साथ खड़े हैं और कार्यकर्ताओं से प्रमुख रूप से राजनीति में महिलाओं को नीलिमा के राजनीतिक जीवन को आदर्श बनाते हुए राजनीति के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए। इस मौके पर पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष श्याम लाल निषाद, जिला उपाध्यक्ष वीरेन्द्र दुबे, अपर्णा सिंह, शैलेंद्र रघुवंशी पूर्व जिला उपाध्यक्ष होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड के सदस्य डॉ शिव प्रसाद त्रिपाठी, जिला महामंत्री पुष्पराज पटेल, पूर्व जिला महामंत्री अखिलेश द्विवेदी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष रघुवीर लोधी, पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह पटेल ,जिला मंत्री कुलदीप भदोरिया समेत तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment